द फॉलोअप डेस्क
बीजेपी विधायक दल की बैठक आज होने जा रही है। इसमें विधायक दल के नए नेता का चयन किया जाएगा। आज शाम को बैठक के बाध विधायक दल के नेता के नाम की घोषणा कर दी जाएगी। इसके लिए पार्टी नेतृत्व ने केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव और ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद डॉ. के लक्ष्मण को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। ये दोनों नेता आज शाम रांची पहुंचेंगे और बैठक में शामिल होंगे।
बता दें कि बीजेपी के विधायक दल के नेता पद के लिए कई नाम चर्चा में हैं। प्रमुख दावेदारों में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, विधायक सीपी सिंह और धनबाद के विधायक राज सिन्हा का नाम शामिल है। वहीं, पार्टी के अंदर यह भी चर्चा है कि बीजेपी ओबीसी वर्ग से किसी को यह जिम्मेदारी दे सकती है। ऐसे में कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव और हटिया विधायक नवीन जायसवाल के नाम भी सामने आ रहे हैं।
जानकारी को कि विधायक दल के नेता की घोषणा में हो रही देरी पर सत्तारूढ़ दल लगातार बीजेपी पर हमला कर रहा है। विपक्षी नेताओं का कहना है कि नेता प्रतिपक्ष नहीं होने से संवैधानिक पदों पर नियुक्ति में देरी हो रही है और इसके लिए पूरी तरह से बीजेपी जिम्मेदार है। विपक्ष का आरोप है कि बीजेपी पिछले 3 महीनों से इस मामले को जानबूझकर लटका रही है।